अनजान राहगीर ने बीड़ी पीकर गन्ने की फसल में फेंकी, 12 बीघा गन्ना की फसल जलकर राख



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली मीरगंज _ थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव मनकरा के निवासी किसान केवल राम की 12 बीघा गन्ने की फसल में अचानक आग लग गई किसान ने कर्ज पानी लेकर गन्ने की फसल को तैयार किया जब गन्ने की फसल कटने पर आई तो आग के हवाले हो गई आग की घटना सुनते ही ग्रामीणों में खेत की ओर भगदड़ मच गई और ग्रामीण ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर कुछ काबू पाया जब तक गन्ना की फसल जलकर राख हो गई ग्रामीणों ने बताया  है गन्ने के खेत में किसी अनजान राहगीर ने बीड़ी पीकर गन्ने की फसल में फेंक दी जिससे गन्ने की फसल में आग गई  घटना करीब 1 बजे की बताई जा रही है गन्ने की फसल में आग ने विकराल रूप ले लिया ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से आग पर  काबू पाया किसान केवल राम ने बताया कि मैंने ठेका पर 12 बीघा जमीन ली थी मैंने उसमें क़र्ज़ पानी लेकर गन्ना बो  दिया जब गन्ने की फसल का काटने का वक्त आया तो गन्ने की फसल में किसी अनजान राहगीर ने बीड़ी पीकर फ़ेंक दी जिससे 12 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गयी।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ