मीरगंज धामपुर चीनी मिल में खौलता पानी गिरने से मजदूर झुलसा, 26 नवंबर को चीनी मिल रहेगी बंद



          
बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली मीरगंज _ धामपुर चीनी मिल में शुक्रवार शाम खौलता पानी ऊपर गिरने से मजदूर झुलस गया,साथी उसे लेकर मीरगंज सीएससी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, वहां से परिजन निजी अस्पताल ले गए, मीरगंज के गांव बहादुरपुर निवासी अशोक कुमार चीनी मिल के ठेके पर मजदूरी करते हैं, शुक्रवार को काम करते समय उनके ऊपर खोलता हुआ पानी गिर गया, जिससे उनका बायां हाथ और पीठ बुरी तरह झुलस गई, साथी मजदूरों ने घटना की सूचना मिल कर्मचारियों को दी, इस पर उन्हें मीरगंज सीएससी पर ले जाया गया, मगर वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, परिजनों ने उन्हें बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, चीनी मिल के अधिकारी तरुण बंसल ने बताया कि मेरठ के ठेकेदार का मील मैं लेबर का ठेका है, अशोक उनकी ओर से काम लगाया गया है।

मीरगंज धामपुर चीनी मिल आज रहेगी बंद _ मीरगंज धामपुर चीनी मिल में तकनीकी खराबी के कारण 26 नवंबर को बंद रहेगी, मिल के अधिकारियों ने किसानों से चीनी मिल में गन्ना न लाने की अपील की है, गन्ना अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के किसानों के मोबाइल पर मैसेज भेज कर शनिवार को गन्ना ना लाने की कहा गया है।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ