डिविज़नल कमिश्नर गुरुग्राम से विश्व मीडिया की एक बात-चीत

आईएस रमेश चंद्र बिधान


विश्व मीडिया संवाददाताओं ने डिविज़नल कमिश्नर आईएस रमेश चंद्र बिधान से मुलाकात की और उनके द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उनकी प्रशंसा भी की मगर कुछ कार्यों को ले कर प्रश्न भी उठाए जिनका संतोषजनक उत्तर उन्होंने नही दिया अपितु उन प्रश्नों पर शांत रह कर उन्हें टालने की कोशिश की जबकि उन्हें पत्रकारों को संतोषजनक उत्तर जानकारी के रूप में देना चाहिये था इससे पत्रकार असंतुष्ट भी हुए लेकिन उनके व्यवहार को ले कर पत्रकारों ने उनकी सरहाना की और उनके कार्यों को ले कर संतुष्टि भी दिखाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ