विशेष संवाददाता
भारत सरकार के कर्मठ एवम सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि बहुत जल्दी ही देश मे सड़कों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल तेज़ी से दौड़ने लगेंगे। भारत सरकार का यह सपना भी देश की बड़ी नामचीन कंपनियों ने साकार करना शुरू कर दिया है।
इसी क्रम में Okaya जो बैटरी बनाने वाली कंपनी है उसने भी EV के छेत्र में कदम रखा। Okaya ने वर्ष 2021 में भारत मे अपनी पहली टूव्हीलर लांच की। बैटरी बनाने वाली कंपनियों में Okaya भारत मे सबसे विश्वसनीय कंपनी बन कर उभरी है।
अब आपको बताते है आखिर हम क्यों कह रहे है कि बैटरी बनाने वाली कंपनी अपने ही बनाये हुए EV में बैटरी के मामले में फेल कैसे हो गई। दरअसल हुआ यूं कि गुरुग्राम में रहने वाले Okaya के ग्राहकों से हमने बात की तो पता चला कि ज़्यादातर ग्राहकों को Okaya इलेक्ट्रिक व्हीकल में बैटरी में ही प्रॉब्लम आ रही है। एक ग्राहक ने बताया कि अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल लिए एक साल भी नही हुआ है और बैटरी में प्रॉब्लम होने लगी है।
हालांकि कंपनी की तरफ से बैटरी की वारंटी 3 साल दी गयी है परंतु अभी एक साल में ही बैटरी बनाने वाली कंपनी के खुद के बनाये EV में दिक्कत आना शुरू हो गयी। कम्पनी की तरफ से दावा किया गया है कि बैटरी फुल चार्ज होने पर 70 किलोमीटर चलेगी परंतु अभी साल भर स्कूटर लिए पूरा नही हुआ था और बैटरी की पोल खुलने लगी। फुल चार्ज होने पर मात्र 20 से 22KM में ही बैटरी ने दम तोड़ना शुरू कर दिया।
जब बैटरी की समस्या को ले कर गुरुग्राम के Okaya के EV डीलर से बात की तो उसने कंपनी के पोर्टल पर बैटरी सम्बन्धी शिकायत दर्ज करने को कहा। पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के बाद कंपनी की ओर से 24 घंटे के अंदर तकनीशियन ग्राहक के घर पर बैटरी चेकअप के लिए भेजा गया। टेक्निशियन ने बैटरी को खोल कर चेक किया फिर बताया कि बैटरी खराब हो गयी है इसे कंपनी रिप्लेस करेगी। टेक्नीशियन द्वारा बैटरी रिप्लेसमेंट का समय 15 से 20 दिन का बताया गया। अब सोचने वाली बात यह है कि क्या 15 से 20 दिन स्कूटर को न चलाये? या फिर उसी खराब बैटरी को ही 15 से 20 दिन इस्तेमाल करें?
अब सवाल यह उठता है कि जब देश की नम्बर वन बैटरी बनाने वाली कंपनी ही अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल में खराब गुणवत्ता वाली बैटरी का इस्तेमाल कर रही है जो अभी एक साल भी नही चल पाई तो जो दूसरी इलेक्ट्रिक व्हीकल की कंपनिया है वो किस तरह की बैटरी का इस्तेमाल करती होगी?
खैर अगर आप भी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लेना चाह रहे है या मन बना रहे है तो एक बार बैटरी की गुणवत्ता की जांच अवश्य कर लें। जब बैटरी ही नही होगी तो व्हीकल चलेगा कैसा?
1 टिप्पणियाँ
very nice content
जवाब देंहटाएं