धान क्रय केंद्र का निरीक्षण करते जिलाधिकारी मनिष कुमार वर्मा |
भीड़ को देखते हुये कांटा बढ़ाने का दिया निर्देश:
रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
मछलीशहर जौनपुर।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने विपणन गोदाम शाखा मछलीशहर घान क्रय केंद्र का शनिवार को निरीक्षण किया।
धान क्रय केंद्र पर किसानों की भीड़ देखकर वरिष्ठ विपणन निरीक्षक प्रमोद यादव को कांटा बढ़वाने का निर्देश दिया।जिससे अधिक से अधिक किसानों के घान की खरीद हो सके और कोई केंद्र से वापस न जाय। खरीद के बारे में पूछने पर केंद्र प्रभारी ने बताया कि अभी तक 207 किसानों का 8532 कुंतल घान खरीद हुई है। 7040 कुन्तल घान मिल में भेजा जा चुका है और एफ सी आई गोदाम में 3480 कुंतल चावल का प्रेषण हो चुका है। किसी भी प्रकार की किसानों को असुविधा न होने का निर्देश दिया। किसानों से वार्ताकर समस्या पूछा। जिस पर सन्तोष जाहिर किया। गोदाम में घान के रख रखाव की भी देखा।
0 टिप्पणियाँ