संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
पीलीभीत _ रोटावेटर में फंसने से किसान की हुई मौत,
दूरियां कोतवाली क्षेत्र के गांव नवगछिया अकोला में खेत की जुताई करते समय किसान राजकुमार पुत्र माखनलाल रोटावेटर में फंसने के बाद गंभीर तरह से घायल हो गए, परिजन बरेली स्थित रोहिलखंड अस्पताल में ले गए वहां पर मौजूद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जिससे पूरे घर में कोहराम मच गया, वही बेटी रोशनी और पत्नी ओम कली पुत्र राहुल सहित सभी परिवार का रोते बिलखते बुरा हाल है।
0 टिप्पणियाँ