पति ने पत्नी के अवैध संबंधों को लेकर गला काट कर की निर्मम हत्या, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल





बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फरीदपुर _ बरेली अवैध संबंधों के शक में पति ने अपनी ही पत्नी को अर्धरात्रि के समय फरसे से काट डाला और साक्ष्य मिटाने के बाद मौके से फरार हो गया जिसे पुलिस ने फ्लाईओवर अंडरपास बाईपास के नीचे से दबोच कर फरसा समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

फरीदपुर नगर के परा में दिल दहला देने वाली घटना से इलाके में सनसनी फैल गई जब अपने ही पति ने पत्नी को अन्य युवकों से अवैध संबंधों के चलते फरसे से काट डाला मामला नगर के मोहल्ला परा नई बस्ती भूरे खां गौटिया निवासी रफीक पुत्र साहबुद्दीन  निवासी समरेर थाना दातागंज बदायूं का था हाल ही में फरीदपुर में आकर रहने लगा और मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करने लगा लेकिन पत्नी के चाल चलन ठीक ना होने से वह बेहद आहत था उसने उसे कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी बुधवार की देर शाम मजदूरी करके लौटा और मजदूरी की रकम से बाजार से फरसा खरीद कर ले आया और रात के दौरान लगभग 11:00 बजे उसके सिर पर खून सवार हो गया जबकि वह 6 बच्चों का बाप है खाना खाने के बाद दो बच्चों पत्नी के साथ कमरे में लेट गया जबकि 4 बच्चे दूसरी जगह सो रहे थे वह भी सोने का ड्रामा करने लगा और योजनाबद्ध तरीके से उसने पत्नी के गले पर फरसे से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया और हत्या में शरीर से निकला खून पानी से धोकर फरार हो गया हत्या की चिंगारी पूरे मोहल्ले में फैल गई तो किसी मोहल्ले वासी ने पुलिस को सूचना दे दी सूचना पर आनन-फानन में क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का मुआयना कर पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया घटना के बाद आरोपी बीसलपुर रोड पर फ्लाईओवर के अंडर पास निकट छुप गया था जो भागने की फिराक में था लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धर दबोचा और घटनास्थल पर ले आई जहां उसकी पत्नी का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान भी उसने घटना को अंजाम देना बताया और घटना में प्रयुक्त आला कत्ल भी बरामद करा दिया पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम भेज दिया और हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया!टीम में प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर,कस्बा इंचार्ज अखिल कुमार,कांस्टेबल राजीव कुमार,हेड कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।         






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ