अटल स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ, पहले दिन लगभग 8500 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लिया लाभ




रिपोर्ट : शानू मिश्रा

लखनऊ - लखनऊवासियों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में शनिवार को विकास नगर स्थित मिनी स्टेडियम में दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेले की शुरुआत हुयी । मेले का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक  ने किया।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अटल स्वास्थ्य मेले में लोगों को जांच एवं इलाज मुहैया कराया जा रहा है । यह तीसरा अटल स्वास्थ्य मेला है | पहले स्वास्थ्य मेले में लगभग 7500 लोगों तथा दूसरे स्वास्थ्य मेले में लगभग 10,500 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य मेले का लाभ उठाया था | उन्होंने कहा कि 50 साल की आयु पूरी कर चुके लोग स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य जांच जरूर कराएं । हमारी दिनचर्या बहुत व्यस्त है, हम अन्य सभी कामों को तो तरजीह देते हैं लेकिन अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देते हैं जबकि  स्वास्थ्य की देखभाल सर्वोपरी है । इसके साथ ही उन्होंने सभी का आह्वाहन किया कि नियमित 45 मिनट का व्यायाम जरूर करें, धूम्रपान न करें, देर रात तक न जगें, सुबह जल्दी उठें  और स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu