प्रशिक्षण में बच्चों को पढ़ाने के बताये रोचक तरीके



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली शेरगढ़ _ फाउंडेशनल लिटरेसी एवं न्यूमरेसी (एफएलएन) के तहत कक्षा 4 एवं 5 के छात्र छात्राओं को पढ़ाने वाले ब्लाक के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शिक्षामित्रों का दो दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण ब्लॉक संसाधन केंद्र डेलपुर में आरंभ हुआ जिसमें बच्चों की बुनियादी शिक्षा की मजबूती पर विशेष जोर दिया गया।खंड शिक्षा अधिकारी शीशपाल सिंह ने प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए कहा कि बच्चों के शैक्षिक विकास के लिए सतत मूल्यांकन अत्यंत जरूरी है।उन्होंने कहा कि आधारभूत कौशलों के माध्यम से बुनियादी शिक्षा को मजबूती प्रदान कर छात्र-छात्राओं में पढ़ने लिखने की समझ विकसित की जा सकती है।उन्होंने आधारभूत कौशलों पर चर्चा करते हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं को रोचक शैक्षिक मंत्र दिया तथा कहा कि बहुत से कौशल ऐसे हैं जो क्रमिक या श्रेणीबद्ध तौर से एक दूसरे से जुड़े होते हैं।



प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक एवं एआरपी ओम सक्सेना,योगेंद्र यादव,प्रभात पाराशरी,येजेंद्र पाल सिंह तथा नीरज कुमार ने कहा कि विषयों को समझने और उनके साथ काम करने के लिए भाषा एवं गणित के बुनियादी कौशल जरूरी होते हैं। समझ के साथ प्रवाह पूर्ण रूप से पढ़ना,मौखिक एवं लिखित अभिव्यक्ति,उच्च स्तरीय चिंतन तर्क तथा विश्लेषण करना भी नितांत आवश्यक है‌। उन्होंने कहा कि जो बच्चे शुरुआती कक्षाओं में नहीं सीख पाते बे आगे की कक्षाओं में भी पिछड़ते चले जाते हैं ऐसे में मामूली समय का यह फासला इतना बढ़ जाता है कि किसी भी तरह के सुधारात्मक शिक्षण द्वारा सुधारना मुश्किल होता है इसलिए शुरुआती दौर में ही बच्चों की बुनियादी शिक्षा को मजबूती प्रदान करना नितांत जरूरी है।उन्होंने विद्यालयों में गणित किट का उपयोग करने पर बल दिया।प्रशिक्षण में शिखा पांडेय,सुधा बाथम,देवेश्वरी देवी,,मुकेश कुमार,शुभाशीष पाठक,सुमन यादव,नरेश कुमार,जितेंद्र सिंह,राजेंद्र प्रसाद, गीता रानी,खुशबू शर्मा,एनजीओ प्रथम संस्था के अवनीश यादव, अफरोज अंसारी,राज कपूर, हसनैन खां,भोपत सिंह,विजय सिंह,रजनीश गंगवार तथा राहुल कुमार समेत ब्लाक के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं शिक्षामित्र मौजूद रहे।                         





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ