क्रिसमस डे के अवसर पर कमला हास्पिटल पर महा मेगा कैंप का हुआ आयोजन



रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी

मछलीशहर । तहसील क्षेत्र के मडियाहूं रोड मीरपुर तिराहे पर स्थित कमला हॉस्पिटल एण्ड  रिसर्च ट्रामा सेंटर पर क्रिसमस डे के अवसर पर महा मेगा कैंप का आयोजन किया गया।  
     
इस महा मेगा कैंप में मानसिक रोग,पेट रोग ,मस्तिष्क रोग, बीपी ,शुगर, हड्डी एवं नस संबंधी बीमारियों का नि:शुल्क जांच व मुफ्त  इलाज भी किया गया।इस महा मेगा कैंप में डा. मोहम्मद अरशद,डा. एमपी सिंह, व डा. हितेश शुक्ला, डॉ. यशस्विनी उपाध्याय, डा. देवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. आर.बी. चौहान ,डा. राजेश सिंह ,डा. राकेश सिंह,डा. रायसाहब,व डा. आनंद चौधरी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ. आर बी चौहान ने आए हुए सभी  रोगियों का एवं सभी उपस्थित चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह आयोजन हर वर्ष क्रिसमस डे के अवसर पर होता रहेगा जिससे कि गरीब असहाय लोगों की सेवा सदैव कर सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu