EPS 95 अल्प पेन्शनर्स की मासिक बैठक हुई सम्पन्न



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (अल्प पेन्शनर्स) बरेली मंडल बरेली की मासिक बैठक पुराने बस स्टैंड रोडवेज बरेली पर एके अरोरा मंडल अध्यक्ष राष्ट्रीय संघर्ष समिति कमेटी बरेली मंडल बरेली की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए ओपी शर्मा प्रान्तीय सचिव , मध्य जोन उ प्र  ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष  माननीय कमान्डर अशोक राऊत जी महासचिव वीरेन्द्र सिंह राजावत जी के नेतृत्व में हमें अपनी चार सूत्रीय माँगो  7500 रूपये न्यूनतम पेन्शन साथ ही मंहगाई भत्ता, पति-पत्नी को निशुल्क चिकित्सा सुविधा, उच्च पेन्शन मान देने, इस योजना से बंचित सदस्यों को योजना में लाकर कम से कम 5000 रुपये मासिक जीवन यापन भत्ता देने आदि की  मांगों को लेकर अब हमें पेन्शन के अभाव में सड़ सड़ कर मरने की जगह सरकार से लड़ लड़ कर पेंशन हेतु करो या मरो नारे के साथ आगे बड़ना है सरकार 4 नवम्बर के उच्चतम न्यायालय के आदेश को लागू करने व अपना वायदा पूरा करने में बराबर टालम टोल कर रही है हमारा एनएसी संगठन शीघ्र ही सरकार के विरूद्ध कठोर संघर्ष करने की ठान रहा है। बैठक में एके अरोरा मंडल अध्यक्ष ने कहा कि बरेली मंडल के चारों जिला शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूँ और बरेली के  आये साथियों से धैर्य बनाये रखें और पेंशन बढ़ोत्तरी के लक्ष्य पर दृढ़ दृढ़ संकलपित बने रहने का आव्हान किया और बैठक में आये सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।

बैठक में  नरेन्द्र प्रकाश सक्सेना, जे पी महरोत्रा , आर के मिश्रा, उमेश चन्द्र जौहरी,  राम  प्रकाश शर्मा, महेश अग्रवाल, सुल्तान मो. खान, सुनील कुमार कंचन , पी बी थामस, देवेन्द्र पाल सिंह , शिशुपाल सिंह, मुजक्किर अली, दीना नाथ गंगवार, सुरेन्द्र शर्मा,इन्द्र पाल, जावेद अली, श्याम बाबू पाठक,राकेश गुप्ता, वी एस वर्मा,  सत्य नारायण, कैलाश नाथ, साबिर हुसैन  आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में बिभिन्न विभागों के ईपीएस पेन्शनर्स ने भाग लिया।
  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ