नियमों का उल्लंघन करने पर दो दुकानों पर गरजी नगरपालिका की जेसीबी




संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

रामपुर स्वार _  प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन कर दो दुकानों को जोड़कर एक कर लिए जाने एवं नोटिस चस्पा करने गए पालिका कर्मियों के साथ अभद्रता गाली गलौज करने के मामले में पालिकाध्यक्ष ने दुकान पर बुलडोजर चलवा दिया। नगर पालिका प्रशासन ने दुकानदार को 2 दिन के अंदर दुकान से अपना सामान निकालने के लिए मोहलत दी है। आपको बता दें कि जनपद रामपुर की तहसील स्वार में नगर पालिका प्रशासन ने कुछ वर्ष पूर्व नगर के मोहल्ला काशीपुर निवासी हाजी अत्तान अंसारी को नगर के मुख्य बाजार में पालिका की 39,40 नंबर की दुकान आवंटित की थी। लेकिन दुकान स्वामी ने बिना नगर  पालिका अनुमति नियम विरुद्ध दोनों दुकानों को जोड़कर एक कर लिया जो कि दुकान नीलामी के नियमों का उल्लंघन है। सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने के आरोप में बोर्ड की बैठक के प्रस्ताव पर दुकानों का आवंटन नगर पालिका का कब्जा करने का प्रस्ताव पास हुआ। 2 दिन पूर्व दुकानों को खाली करने का नोटिस चस्पा करने पहुंचे तो दुकानदार द्वारा कार्रवाई के लिए अवगत कराया जिस पर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया। अब नगर पालिका अध्यक्षा रेशमा परवीन अंसारी के निर्देश पर नगरपालिका कर्मियों ने दुकान का छज्जा एवं दीवार पर नगरपालिका का बुलडोजर चलवा दिया। इस दौरान पालिका की कार्रवाई को देखने के लिए लोगों की बाजार में भारी भीड़ लगी रही। पालिका अधिकारी ने बताया कि दुकानदार अपनी दुकान का सामान नहीं निकालेगा तो और भी कार्रवाई की जाएगी।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ