तीसरे दिन भी नहर में मिले नौ मृतक मवेशी, अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी झरने से नही निकाले गये मवेशी




रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी

सुजानगंज (जौनपुर) : क्षेत्र के रयां गांव में शारदा सहायक नहर के झरने मे लगातार तीसरे दिन भी नौ गोवंश के शव तैरते हुए मिले। मृत गोवंश को देखकर विहिप एवं बजरंग दल के पदाधिकारियों ने प्रशासन को सूचना दी।बीते दो दिन से लगातार इसी स्थान पर गोवंश के शव मिल रहे है ।विहिप अध्यक्ष सुजानगंज ब्लाक देवेंद्र सिंह ने बताया सभी अधिकारियों को झरने में फंसे मृतक गोवंशो की सूचना आज सुबह ही दी जा चुकी है पर अभी तक किसी भी अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया जिससे अभी भी झरने में नौ गोवंश मृतक पडे हुए हैं उनके शरीर से बदबू आ रही है ग्रामीण किसी अनजान बीमारी की आशंका से डरे हुए है।जहां पर ग्रामीणों के साथ बजरंग दल एवं विहिप के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ