ओसिस क्रिकेट ऐकाडमी और डीपीएस रुद्रपुर ने विजय अभियान से की शुरुआत



आर्यन और दुष्यंत चुने गए मैन ऑफ द मैच

बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

 जनपद बरेली _ खलीफा क्रिकेट एकेडमी खुसरो डिग्री कॉलेज के मैदान पर खेले जा रहे ब्रोसिड टी-20 बैश लीग में आज चौथे दिन का मैच ओसिस  क्रिकेट एकेडमी और हिमाचल स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। ओसिस क्रिक्रेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ओसिस ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया। ओसिस की टीम की ओर से सौरभ गंगवार ने नाबाद 72  आर्यन 45 रनों की शानदार पारी खेली। हिमाचल स्ट्राइकर्स की ओर से महेंद्र राजभर व पलविंदर ने एक एक विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हिमाचल स्ट्राइकर्स की टीम 6 विकेट खोकर मात्र 116 रन ही सकी। हिमाचल स्ट्राइकर्स की ओर से रवि ने 48 रन व नासिर खान ने 17 रनों का योगदान दिया। आर्यन ने 3 विकेट, कुलदीप अंकित राजू ने एक एक विकेट लिए। इस मैच के मैन ऑफ द मैच आर्यन को चुना गया। 

आज के दिन दूसरा मुकाबला डीपीएस रुद्रपुर और एंब्रोसड क्रिक्रेट क्लब के मध्य खेला गया। डीपीएस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें शगुन अवस्थी ने 41आशीष ने 33 रनों की पारी खेली। एंब्रोसड की ओर से अभूल्यान, सजल, दिवाकर ने दो दो विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एंब्रोसड की टीम अपने सभी विकेट खोकर केवल 96 रन बना सकी टीम की ओर से अभूल्यान ने 57  दिवाकर राज ने 15 रनों का  योगदान अपनी टीम की ओर से दिया। गजेंद्र 3 विकेट व दुष्यंत ने 2 विकेट लिए। आज के पहले मैच के मैन ऑफ द मैच आर्यन रहे और दूसरे मैच के मैन ऑफ द मैच दुष्यंत रहे।                  




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ