बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ इज़्ज़तनगर के स्टेशन स्थित मज़ार सय्यद नन्ने शाह (रहमतुल्लाह अलैह) के मज़ार क़ो शहीद करने का जो नोटिस चस्पा कर शहर की फिजा को ख़राब करने की साजिश के तहत जो किया जा रहा है उसके बचाने की कोशिश हिंदू भाईयों न आई एम सी प्रमुख मौलाना तौक़ीर रज़ा खां से मुलाक़ात की और उनसे गुज़ारिश की, मज़ार लगभग 1564 से स्थित है जो अभी तक कायम है। उसके बाद आई एम सी प्रमुख हज़रत मौलाना तौक़ीर रज़ा खान ने तत्काल जिला अधिकारी बरेली से फ़ोन पर बात की और पूरा मामला बताया और जिला अधिकारी से कहा इसका तत्काल संज्ञान लेकर मज़ार क़ो शहीद करने के नोटिस क़ो रोका जाये जिससे शहर के अमन चैन क़ो बचाया जा सके और मौलाना तौक़ीर रज़ा ने अपने घर आये हुए बड़ी तादात मे हिंदु और मुस्लिम समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि मैं खुद इज़्ज़तनगर रेलवे स्टेशन स्थित मज़ार शरीफ जा कर पूरा मामला दिनांक 22 दिसम्बर को देखूंगा और उसके बाद रेलवे और ज़िलें के प्रशासन से बात करूँगा। मज़ार शरीफ क़ो किसी भी हालत मे शहीद नहीं होने दिया जाएगा तौकीर मिया के एक्शन में आने के बाद ही इस मामले में कांग्रेस भी कूद पड़ी है उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव जुनैद हुसैन ने भी मज़ार को तोड़ने के नोटिस का विरोध करते हुए कहा है के कांग्रेस का हर कार्यकर्ता मज़ार को शहीद होने से रोकने के लिए कल ही ज़िलाधिकारी से मिलकर अपनी बात रखेगा और ज़रूरत पड़ी तो प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी बात की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ