BYJU'S पर लगा गंभीर आरोप, बाल आयोग ने कहा- बच्चों के माता-पिता को कोर्स खरीदने के लिए धमका रही है कंपनी




New Delhi: एडटेक कंपनी बायजूस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। आज राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बायजूस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आयोग ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि कंपनी की तरफ से बच्चों के फोन नंबर्स खरीद कर उनके माता-पिता को कोर्स खरीदने के लिए धमकी दी जा रही है। एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने कहा, हमें पता चला है कि बायूज बच्चों और उनके पेरेंट्स के फोन नंबर खरीद रही है और उन्हें धमकी दे रही है कि अगर उन्होंने कोर्स नहीं खरीदा तो उनका भविष्य बर्बाद हो जाएगा।

इसके अलावा प्रियांक कानूनगो ने कहा, हमें पता चला है कि एडटेक कंपनी बायजू बच्चों का साइकोमेट्रिक टेस्ट करते हैं और बच्चों के माता-पिता को डराते हैं कि उनके बच्चों का भविष्य खत्म हो चुका है. वे बच्चों को ऐसा नहीं कह सकते। हमें जहां जैसी गलतियां मिलेंगी, हम वैसी कार्रवाई करेंगे। हमे 2021 की दिसंबर में शिकायत मिली थी कि कम आय वाले बच्चों के माता-पिता के पास बायजूस के सेल्स एग्जीक्यूटिव जाते हैं और EMI बोलकर फाइनेंस कंपनी से पेरेंट्स की क्षमता से अधिक के लोन दिलाते हैं।

भारत की सबसे बड़ी ऐड-टेक कंपनी बाईजूस पर आरोप लगा है कि कंपनी कथित तौर पर बच्चों और उनके माता-पिता के फोन नंबर खरीद रही है और उन्हें धमकी भी दे रही है। इस पर बोलते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने कहा है कि कंपनी पर गंभीर आरोप लगे है जिसके तहत संस्था कार्रवाई भी शुरू करने जा रही है। 

आरोप है कि कंपनी अपने कोर्स को बेचने के लिए नियमों का उल्लघंन कर रही है और बच्चों के भविष्य को बर्बाद करने की धमकी भी दे रही है। इस सिलसिले में बाइजूस के के सीईओ को पहले तलब भी किया जा चुका है। 

आपको बता दें कि ऐड-टेक कंपनी बाईजूस पर यह आरोप लगे है कि कंपनी ने कथित तौर बच्चों और उनके माता-पिता के फोन नंबर को खरीद रही है। यही नहीं कंपनी पर यह भी आरोप लगे है कि वे उन्हें धमकी भी दे रही है कि अगर कंपनी का कोर्स नहीं खरीदा जाएगा तो वे बच्चों का भविष्य भी बर्बाद कर देंगे। 

आयोग ने मीडिया रिपोर्ट के आधार पर कंपनी पर कार्वाई की है। मामले में आयोग का कहना है कि कंपनी की सेल्स टीम बच्चों के माता पिता को कोर्स खरीदने के लिए लुभावने आभार दिए जा रहे है। यही नहीं आयोग का यह भी दावा है कि वह बच्चों के माता पिता के साछ धोखा कर उनके पैसों को लूट रही है।

इस पूरे मामले में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने कहा है कि "हमें पता चला कि कैसे बायजू बच्चों और उनके माता-पिता के फोन नंबर खरीदता है। नंबर खरीदने के लिए कंपनी की तरफ से पेरेंट्स का पीछा किया जाता है और उन्हें धमकी दी जाती है कि उनका भविष्य बर्बाद हो जाएगा। कंपनी की तरफ से शुरुआती पढ़ाई करने वाले बच्चों को टार्गेट किया जा रहा है।"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ