शिक्षण योजना अनुसार पढ़ाएं शिक्षक---- बसंत शुक्ला



रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी

मछली शहर(जौनपुर) स्थानीय क्षेत्र के गोहका न्याय पंचायत स्थित संकुल शिक्षक प्रधानाध्यापक बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ला ने बताया कि प्रतिदिन की शिक्षण योजना बनाकर विद्यालय में पढ़ाया जाए ,बच्चों के बीच विषय पर संवाद स्थापित किया जाए। एआरपी ,डॉ संतोष कुमार तिवारी ने बैठक में निपुण लक्ष्य आधारित विद्यालय कार्य योजना पर प्रकाश डाला, विद्यालयों में निपुण भारत कार्य योजना ,शिक्षण योजना ,शिक्षक डायरी, निपुण तालिका , पर विशेष बल दिया ,और कहा कि सभी विद्यालय अपनी पी पी टी तैयार कर ले और अगली बैठक में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुती करण किया जाय,।आकलन में भाषा और गणित ट्रैकर पूर्ण  किया जाए ,सभी विद्यालयों में  नवाचार प्रस्तुत किया जाए।



अरविंद सोसाइटी व प्रेरणा सारथी  समन्वयक,विवेक कुमार शुक्ला ने पीपीटी के माध्यम से अध्यापकों को बताया। प्रत्येकविद्यालयों में प्रोजेक्ट कार्य अवश्य कराया जाए, नोडल शिक्षक संकुल बृजलाल मौर्या ने गणित विषय पर अपना मॉडल लेसन,प्लान प्रस्तुत किया, बैठक में विज्ञान आधारित गतिविधियों को भी साझा किया गया। बैठक में संकुल शिक्षक अखिलेश सिंह, राकेश पांडेय, धर्मेंद्र पांडेय, प्रधानाध्यापक सुभाष सिंह ,अनिल कुमार दुबे, भैया लाल यादव, रमाकांत, बृजेश कुमार, संजय कुमार ,अध्यापक  धीरज दुबे, शिवम द्विवेदी, पवन पाल ,विपिन कुमार,सौरभ सिंह  पूनम यादव, रीना देवी ,निर्मला यादव ,कुसुमलता आदि उपस्थित रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ