बरेली संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई एवं पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती कस्बे में कई जगह धूमधाम से मनाई गई, नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी में चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य ने नगर पंचायत कर्मचारी और सभासद आदि के साथ अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए चेयरमैन ने कहा अटल बिहारी वाजपेई हमारे देश के ऐसे प्रधानमंत्री रहे जिन्होंने अपना सब कुछ राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित कर दिया देश के विकास के लिए उन्होंने कठोर से कठोर फैसले लिए जिसे आज हमारा देश उन्नति के पथ पर अग्रसर है, इसी तरह भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान के निवास पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान आदि भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न पुर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर फूल माला पहनाकर पुष्प अर्पित किए, मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अटल बिहारी वाजपेई जी से प्रेरणा लेनी चाहिए जो देश निर्माण में अहम भूमिका निभा कर चले गए उनके द्वारा रचित कविताएं हमेशा भारत के हृदय में जीवंत रखेंगी, तथा हमें एक नई दिशा देंगे, इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, कैलाश शर्मा, संजीव शर्मा, प्रिंस चौहान ओवेंद्र सिंह, सचिन चौहान, सूरज राठौर, भारतीय जनता युवा मोर्चा बरेली के जिला महामंत्री अमन सिंह आदि पद अधिकारी और कार्यकर्ता एवं कस्बे के सम्मानित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ