बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कार ने साइकिल सवार के मारी जोरदार टक्कर, कार अनियंत्रित होकर खाई में पलटी, कई लोग गंभीर रूप से हुए घायल, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार रहपुरा जागीर निवासी पूर्व प्रधान डालचंद उम्र 60 वर्ष सुबह बरेली गए थे वहां से शाम को वापस आकर कस्बे में खड़ी साइकिल से अपने गांव जा रहे थे, रहपुरा अंडरपास के पास सामने से आ रही कार ने साइकिल सवार डालचंद के जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, और तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, हादसे में बुजुर्ग डालचंद और कार में बैठे चार लोग दानिश, सुभाष सिंह, हनीफ, रहीम घायल हो गए, मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार में बैठे लोगों को बाहर निकाला और सभी को सीएससी अस्पताल इलाज के लिए भेजा।
पुलिस ने बताया हादसे में रहपुरा जागीर निवासी डालचंद पुत्र दयाराम और कार में बैठे फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला अंसारी निवासी दानिश पुत्र कदीर अहमद, नई बस्ती निवासी सुभाष सिंह पुत्र खेमपाल और थाना सीबीगंज के विधौलिया निवासी हनीफ पुत्र कय्यूम और रहीम घायल हुए हैं, सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है, और कार को अपने कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ा करा दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ