बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ व्यापार मंडल के लोगों ने कस्बे के वरिष्ठ व्यापारी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया, जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष वरिष्ठ व्यापारी अनिल कुमार गुप्ता उर्फ अन्नू लाला के पुत्र सर्राफा व्यापारी जतिन गुप्ता उर्फ राहुल का 33 वां जन्मदिन व्यापारियों एवं उनके बालसखा मित्रों ने बड़ी धूमधाम के साथ मनाया, इस खुशी के मौके पर पिता अनिल कुमार गुप्ता उर्फ अन्नू लाला, माता श्रीमती सरिता गुप्ता, पत्नी दीक्षा गुप्ता, पुत्र देबू, पुत्री डॉल, एवं कस्बे के व्यापारियों और मित्रों ने मिठाई खिलाकर उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर उनके दीर्घायु की कामना की। इस खुशी के मौके पर सर्राफा व्यापारी जतिन गुप्ता उर्फ राहुल ने केक काटकर व्यापारियों और कस्बे के सम्मानित, गणमान्य, संभ्रांत व्यक्तियों का मुंह मीठा कराया। इस मौके पर सभी ने जमकर डांस कर फुल इंजॉय किया।
इससे पहले बेटे के जन्मदिन की खुशी में पिता अनिल कुमार गुप्ता उर्फ अन्नू लाला और उनके पुत्र जतिन गुप्ता उर्फ राहुल और उनकी माता सरिता गुप्ता, पत्नी दीक्षा गुप्ता, पुत्र देवू, पुत्री डॉल आदि परिजनों के साथ अपने घर में पूजा अर्चना कर गरीबों को कपड़े और मिठाई वितरण की, और घर को दीपावली की तरह दीयों की रोशनी सजाया।
जन्मदिन की बधाई देने वालों में तुषार, रिशिश, सर्वेशअग्रवाल, विशेष सिंह, सुबोध पोरवाल, यश अग्रवाल, प्रशांत मराठा, प्रशांत सिंह, अरुण मौर्य, राहुल ठाकुर, राजीव रस्तोगी, संतोष, जीतू गुप्ता, सुरेश गुप्ता, नवीन गुप्ता, चमन गुप्ता, सुरेश रस्तोगी, सीपू गुप्ता, मोनू गुप्ता, विजय गुप्ता, सत्य प्रकाश अग्रवाल, संजय चौहान, अजय सक्सेना, सरजू यादव, डॉ मुदित प्रताप सिंह, महिपाल सिंह, रोहित कोरी, रिशभ सिंह, मीहुल ठाकुर, तुषार रस्तोगी, गौरव गुप्ता, प्रदीप गर्ग, राम गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ