मिशन ग्लोबल स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव हुआ संपन्न, खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम मे उम्दा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित



बरेली से संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली देवरनिया। _  कस्बा रिछा स्थित मिशन ग्लोबल एकेडमी स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव व स्पोर्ट मीट  का समापन हो गया।  इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। विजय छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।

समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पंचायत रिछा की चेयरमैन कैसर जहां रही जबकि गेस्ट आफ हुनर महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वाति कुमारी, वरिष्ठ समाजसेवी अतुल गर्ग एवं निशित गंगवार रहे। विद्यालय के प्रबंधक आरके सक्सेना, प्रबन्धक जितिन सक्सेना और डायरेक्टर अमित देवल ने अपने विचार रखे।



कार्यक्रम में बच्चों ने स्वागत गीत सरस्वती वंदना, बैंड का प्रदर्शन,नाटक आदि कार्यक्रमों से दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि  नगर पंचायत की अध्यक्ष कैंसर जहां ने कहा कि शिक्षा बच्चों के लिए बहुत ही आवश्यक है, शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है। वरिष्ठ समाजसेवी अतुल गर्ग ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।



समापन कार्यक्रम मे बेहतर कार्यक्रम पेश करने वाले और स्पोर्ट मीट मे अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को  ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के मुख्य संरक्षक आर के सक्सेना, प्रबंधक जितिन  सक्सेना, डायरे अमित देवल, प्रधानाचार्य बी के कश्यप के अलावा निशा, कैफी, सिदरा, रिजा, राफिया,कविता मौर्य, लता गंगवार, गीता कश्यप, काजल गंगवार, आशुतोष  वर्मा, संजय सक्सेना, रामेन्द्र पाठक,राकेश कुमार,राजपाल सैनी,अवरे जहां, मोहम्मद जुबैर. आदि प्रमुख मौजूद रहे‌।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ