500 ग्राम गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार




बरेली _ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली महोदय द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन में  क्षेत्राधिकारी मीरगंज महोदय के पर्यवेक्षण में आज 21 दिसंबर को थाना प्रभारी फतेहगंज पश्चिमी के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान सुबह 8:30 बजे प्रातः सरजू ढाबे के सामने से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, पुलिस पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम चंद्रपाल पुत्र रामस्वरूप उम्र 58 वर्ष और दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम रिपू दमन सिंह पुत्र चंद्रपाल उम्र 32 वर्ष बताया दोनों अभियुक्त फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला साहूकारा के निवासी हैं, इन दोनों अभियुक्तों के पास से 250 - 250 ग्राम गांजा बरामद किया गया, गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मुoअo सo 347/  2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ