अल्पसंख्यक कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष का फूल माला पहना हुआ का जोरदार स्वागत



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ अल्पसंख्यक कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत, जानकारी के अनुसार आज 12 बजे बीसलपुर चौराहा जगतपुर स्थित गुल पैलेस शादी हॉल में अल्पसंख्यक कांग्रेश की एक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में नवनियुक्त अल्पसंख्यक कांग्रेस के ज़िलाध्यक्ष आसिफ अली व महानगर अध्यक्ष अशरफ हुसैन साबरी, प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर अनीस का हार माला पहनाकर स्वागत किया गया।



बैठक में अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव जुनैद हुसैन ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहां
देश मे बढ़ती महंगाई व बेरोज़गारी की ज़िम्मेदारा भाजपा सरकार है, देश की जनता ने भाजपा को इस लिए चुना था के देश में बढ़ती महंगाई घट सके, और डीज़ल, पेट्रोल, रसोई गैस, उर्वरक खाद, के साथ खाने का सरसों रिफाइंड तेल आदि चीजें सस्ती हो सके, देश की अर्थव्यवस्था बेहतर हो सके, बेरोज़गार को रोजगार मिल सके, परंतु इसका उल्टा ही हुआ है,  देश की स्थिति बेहद नाजुक है, अब देश की जनता को समझ में आ गया है कि कांग्रेस से बेहतर कोई अन्य पार्टी नहीं है, कांग्रेस ही देश को इसी तरीके से चला सकती है,देश में जितने भी फैक्ट्रियां कारखाने लगे सब कांग्रेश की देन है, भाजपा वालों ने या तो उन फैक्ट्रियों को बंद कराने और बेचने का काम किया है, इस लिए सभी धर्म जाती के लोग एक हो जाएं और कांग्रेस को वोट करें तो देश के हालात बदल सकते है।



मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर अनीस ने भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा देश के हालात बहुत नाजुक हैं, हर तरफ महंगाई भ्रष्टाचार माताओं बहनों का अपहरण बलात्कार आए दिन हो रहे हैं, गुंडा माफियाओं खुलेआम घूम रहे हैं, उन्हीं के डर से बेटियों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है, थाने में कोई सुनने वाला नहीं, बेरोजगारी के कारण लोग आत्महत्या कर रहे हैं, किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रही है गन्ने का भी भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है, धान क्रय केंद्र बंद पड़े हैं किसान को अपना धान ओने पौने दामों में बेचना पड़ रहा है, प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा देश की भोली-भाली जनता ने लोगों के बहकावे में आकर कांग्रेस से बेहतर विकल्प समझकर भाजपा के पक्ष में भारी मतदान करके देख लिया उन्हें क्या हासिल हुआ, देश की जनता केवल कांग्रेस के शासनकाल में ही सुखी थी।

प्रदेश सचिव असलम चौधरी ने जनता से अपील की और कहा मेयर और निकाय चुनाव सामने है, सभी लोग एकमत होकर कांग्रेश के मेयर, चेयरमैन, सभासद कांग्रेस की उम्मीदवार पर एक बार भरोसा कर उसे जीता दे, जिससे उनके क्षेत्र में विकास कार्य हो सके, परिणाम सबके सामने होंगे, इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।           

ज़िलाध्यक्ष आसिफ अली व महानगर अध्यक्ष अशरफ साबरी ने बैठक में आये सभी लोगो का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया,
इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक मोहम्मद हसनैन अंसारी,  प्रोफेसर अलाउद्दीन खान, डॉ चारू मेहरोत्रा, एडवोकेट जाकिर खान, रामदेव पांडेय, प्रभात गिरी गोस्वामी, संगीता कौशल, पाकीज़ा खान, रूबी फातिमा, कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष अवनीश बख्शी टोनू, बक्शी, तबरेज आलम, फहीम अंसारी, मज़हर अली, कुतुबुदीन अंसारी,  समेत आदि लोग मैजूद रहे।         






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu