बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ एमएलसी चुनाव को लेकर रहपुरा रोड महेंद्र गायत्री मेडिकल कॉलेज के सभागार में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना की अध्यक्षता में मतदान जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया, इसमें मुख्य अतिथि सांसद संतोष कुमार गंगवार मीरगंज क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने सभागार में कस्बे और ब्लाक क्षेत्र के सभी मतदाताओं से एमएलसी प्रत्याशी जयपाल सिंह व्यस्त को जिताने का आव्हान किया।
सांसद संतोष कुमार गंगवार ने संबोधित करते हुए (बताया) कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जयपाल सिंह व्यस्त हैं उन्हें एक नंबर वरीयता दें, पिछली बार चुनाव में काफी बोर्ड कैंसिल हुए थे, इसीलिए सभी लोग सोच समझकर मतदान करें।
इस मौके पर मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना ने सभा में उपस्थित सभी लोगों को चुनाव से संबंधित विस्तृत जानकारी दी, और कहा कि आप लोग अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित कर मतदान करने की अपील करें जिससे भाजपा प्रत्याशी जयपाल सिंह व्यस्त को भारी मतों से विजई बनाया जा सके, कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान ने किया।
इस मौके पर मीरगंज क्षेत्रीय विधायक डॉ डीसी वर्मा, यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमन जायसवाल, प्रधानाचार्य जसवीर सिंह, पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, पूर्व ब्लाक प्रमुख देवपाल सिंह चौहान, चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, भाजपा नेता व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, संजीव शर्मा, अमन सिंह, बरेली भाजपा जिला संयोजक सोशल मीडिया भारी प्रभारी कैलाश शर्मा, जानकी देवी इंटर कॉलेज के वरिष्ठ लिपिक अमित कुमार सिंह, मतदान केंद्र संयोजक बेसिक शिक्षा कल्याण समिति के उपाध्यक्ष बालेदीन पाल, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के युवा जिला महामंत्री राम गुप्ता, सचिन चौहान, पूर्व सभासद ठाकुर धीरेंद्र सिंह, ओमेंद्र चौहान, राजेश सक्सेना, अमित साहू, संदीप गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ