बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ आज 31 मार्च 2023 को माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं तुलसीदास किलाचंद इंटर कॉलेज के वरिष्ठ लिपिक कमलेश चतुर्वेदी के सेवानिवृत्त होने पर स्कूल प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ एवं क्षत्रिय महासभा के युवा जिला अध्यक्ष, प्रांतीय प्रतिनिधि माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ बरेली, जानकी देवी इंटर कॉलेज के वरिष्ठ लिपिक अमित कुमार सिंह ने फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं देकर विदाई दी, और उनके द्वारा किए गए कार्य की सराहना की, एवं उनके सुखद और सफल जीवन की कामना की, और कहा विदाई तो है दस्तूर ज़माने का पुराना, पर जहां भी जाना अपनी छाप कुछ एसे छोड़ जाना कि हर कोई गुनगुनाए तुम्हारा ही तराना।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश सक्सेना एवं मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार सक्सेना, श्री गुलाब राय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ एस पी पांडे, महात्मा गांधी हाई सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ विवेक मोहन, जानकी देवी इंटर कॉलेज के वरिष्ठ लिपिक अमित कुमार सिंह, चमरौआ के प्रधानाचार्य डॉक्टर सक्सेना, टी के आई सी के प्रबंध संचालक लोकेश जी, माध्यमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह चौहान संघर्षी, मंडलीय मंत्री संजीव कुमार पाल ने कमलेश चतुर्वेदी के सेवानिवृत्त होने पर फूल माला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, और उनकी कार्यकुशलता की सराहना करते हुए कहा कि उनका शिक्षा विभाग में कार्यकाल अविस्मरणीय रहेगा, इस मौके पर स्कूल के समस्त स्टाफ एवं कस्बे के प्रमुख समाज सेवी, गणमान्य, संभ्रांत व्यक्तियों एवं साथी मित्रगणों आदि लोगों ने शुभकामनाएं दीं।
0 टिप्पणियाँ