सड़क हादसे में पिकअप की टक्कर से बुजुर्ग व्यक्ति की हुई मौत, घर में मचा कोहराम



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ नेशनल हाईवे शंखा पुल के पास साइकिल सवार बुजुर्ग को पिकअप गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला भोले नगर वार्ड नंबर 15 निवासी अंजुम टेलर के बड़े भाई बाबू हुसैन उम्र 50 वर्ष बलिया गांव में कपड़े सिलने का काम करते हैं, शुक्रवार को वह दुकान बंद कर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे, तभी नेशनल हाईवे शंखा पुल के पास मुर्गे से भरी पिकअप गाड़ी ने पीछे से साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे बाबू हुसैन की सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई, हादसे के बाद भाग रहे पिकअप गाड़ी चालक को पुलिस ने पीछा कर टोल प्लाजा के पास पकड़ लिया, पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मृतक बाबू हुसैन की मौत की खबर सुन उनके घर में कोहराम मच गया, बाबू हुसैन की मौत की खबर सुन पूर्व चेयरमैन शकील अहमद अंसारी, बख्तियार अहमद अंसारी, मोहम्मद अहसान रजा अंसारी, अंजुम टेलर आदि कस्बे और मोहल्ले के लोगों ने उनके घर पहुंच कर सांत्वना देकर ढांढस बंधाया।



मृतक के भाई अंजुम टेलर ने बताया शुक्रवार को उनके भाई बाबू हुसैन की सड़क हादसे में मौत हो गई, कुछ साल पहले उनकी पत्नी और बेटे की भी मौत हो गई थी, उनके भाई बाबू हुसैन अपने बेटे मुजामिल और पुत्री के साथ रहते थे, उनकी लड़की की 20 दिन बाद 18 फरवरी को शादी है, उसी की तैयारियों में जुटे थे, तभी अचानक यह हादसा हो गया।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ