बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज में हुई एग्जाम वारियर्स आर्ट प्रतियोगिता मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री रहे वर्तमान सांसद और लोकसभा की स्थाई लेखा समिति के चेयरमैन संतोष गंगवार ने बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
शुक्रवार को एग्जाम वारियर्स आर्ट प्रतियोगिता मे कस्बे के यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज मे कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्र के समस्त विद्यालयों के 500 प्रतिभागियों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा पर चर्चा से संबंधित कई कलाकृतियां बनायी।
मुख्य अतिथि केंद्रीय पूर्व मंत्री संतोष गंगवार ने छात्रों का उत्साहवर्धन कर कहा कि यह कोई प्रतियोगिता नही है बल्कि आपके लिए यह उत्सव है। आप अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करेंगे। ज्ञान स्थायी है इसे अपना लक्ष्य बनाये व एकाग्र होकर परीक्षा की तैयारी करे। विशिष्ट अतिथि मीरगंज क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने कहा कि बिना किसी दबाव के इस उत्सव में भाग ले और अपनी रचनात्मकता को सामने लाएं। आर्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सौम्या सिंह पुत्री जितेंद्र पाल सिंह, द्वितीय स्थान पर माहीनूर पुत्री साबिर हुसैन, तृतीय स्थान पर कशिश शर्मा पुत्री जयनारायण शर्मा तीनों छात्राएं यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज 11वीं क्लास की है। सभी को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर शुभकामनाएं दी गई।
उसके बाद प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी छात्र छात्राओं को को प्रशस्ति पत्र दिए गए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, कैलाश शर्मा, पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमन जायसवाल, प्रधानाचार्य जसवीर सिंह, चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, राहुल यदुवंशी, आशीष अग्रवाल, चक्रवीर सिंह चौहान, संदीप गुप्ता, प्रियंका सक्सेना, प्रेरणा चौहान, पूजा गुप्ता, दीप्ति वर्मा, रमेश, दीप्ती वर्मा, आरती सिंह सोमपाल शर्मा, वीरपाल गंगवार, राहुल साहू, अभय चौहान, कुलवीर सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ