बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ आजमनगर में हर साल की तरह इस साल भी आयोजित होने वाले जलसे की शुरुआत 23 जनवरी को बाद नमाज़े जोहर कुरआन ख़्वानी से होगी। इसके बाद हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज के दरवार में पेश होने वाली चादर का गस्त डोर टू डोर आजमनगर में किया जाएगा, ताकि सभी अकीदतमंद अपनी अपनी दुआए पेश कर सके।
जश्न ए ख्वाजा गरीब नवाज़ के ताल्लुक से बिरादरान ए कुरैश कमेटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन आजमनगर कार्यालय पर किया। जलसे की खुसूसियत के बारे में हाजी परवेज़ कुरैशी व मौलाना फरियाद लखीमपुरी ने बताया कि 26 वर्षों से यह जश्न अक़ीदत ओ एतराम के साथ होता रहा हैं। जलसे में देश के जाने माने उलेमा इकराम अपनी तकरीरों व नातो मनकबत के ज़रिये हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज की शान और शख्सियत को बयां करते हैं।
जश्न की ज़ेरे सरपरस्ती दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन हज़रत मुफ्ती मौलाना अहसन रज़ा ख़ाँ कादरी की रहेगी और ज़ेरे सदारत कायदे मिल्लत हज़रत मौलाना तौकीर रजा ख़ाँ करेंगे,ज़ेरे हिमायत दरगाह वली मियाँ हुज़ूर के सज्जादानशीन सोफिये मिल्लत हज़रत अनबर मियाँ,ज़ेरे निज़ामत मौलाना फरियाद लखीमपुरी करेंगे।इसके अलावा अन्य उलेमा शामिल होंगे।जश्न में सभी अकीदतमंदों की आम दावत हैं सभी लोग तशरीफ़ लाएं।
इस मौके पर परवेज़ कुरैशी, हाजी मोहम्मद इसरार,मौलाना तस्लीम,पम्मी खान वारसी,शिरोज़ सैफ कुरैशी,बिलाल कुरैशी, अराफात कुरैशी, हाजी उस्मान,यासीन कुरैशी, इरफ़ान कुरैशी, हाजी इमरान,मुन्ना कुरैशी आदि का सहयोग रहेगा।
0 टिप्पणियाँ