बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ कांग्रेस के युवा तेजतर्रार कांग्रेसी नेता डॉक्टर जाकिर खान को मिली राष्ट्रीय प्रवक्ता व बरेली जोन की जिम्मेदारी, जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी के द्वारा बनाए गए भारतीय एकता सदभावना मिशन के द्वारा भारतीय एकता सदभावना मिशन का राष्टीय अध्यक्ष सुनील दत्त उसके पश्चात पूर्व विधायक पूर्व एम एल सी स्वर्गीय फजले मसूद साहब को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया अब फजले मसूद साहब के पुत्र नोमान मसूद भारतीय एकता सदभावना मिशन के वर्तमान राष्टीय अध्यक्ष जी के द्वारा इस मिशन की कमान राष्ट्रीय प्रवक्ता ब बरेली जॉन बरेली के प्रभारी पद पर बरेली के सिक्षित होनहार नौजवान एडवोकेट डॉक्टर ज़कीर खान को बनाकर संगठन की जिम्मेदारी राष्टीय स्तर पर दी गई है इस संगठन का उद्देश्य यह है की किसी भी व्यक्ति का इस आजाद देश में शोषण होता हो या किसी कार्य करता की आबाज़ को दबाया जाता हो तब कार्यकर्ता की आवाज राष्ट्रीय स्तर तक सुनवाई की जाएगी देश के 135 करोड़ व्यक्तियों की आवाज इस मिशन के द्वारा न्याय दिलाने का कार्य करेगी पूरे देश में यह मिशन चल रहा है जब डॉक्टर ज़कीर खान को राष्ट्रीय प्रवक्ता ब बरेली जॉन बरेली प्रभारी की जिम्मेदारी मिली तभी से डॉक्टर ज़कीर खान के निवास पर बधाई देने वाले लोगो का तांता लग रहा है हाई कमान ने एक उच्च स्तर की जिम्मेदारी देकर डॉक्टर ज़कीर खान को उच्च स्तर पर जिम्मेदारी दी है डॉक्टर ज़कीर खान ने भी कहा की हम हमेशा संगठन को मजबूत करने का प्रयास करेंगे।
0 टिप्पणियाँ