नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर तीन लाख से ज्यादा कैश सहित सोने चांदी के गहने उड़ाए

घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई क़ैद पुलिस जांच में जुटी

बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली बहेड़ी _ बहेड़ी नगर के मोहल्ला शेखुपुर में   बीती रात 6 नकाबपोश  एक घर में घुस गए और तमंचा के बल पर लाखों की डैकती को अंजाम दिया बदमाश पीड़ित के घर में तीन लाख दस हजार रूपए कैश के साथ चार तोले सोने के आभूषण भी ले गए।  जब बदमाश घटना को अंजाम दे रहे थे तब गृह स्वामी जगा हुआ था पर वह अनहोनी के डर से बदमाशों के विरोध  नहीं जुटा सका।  जब बदमाश घर से निकले तब पीड़ित ने घर में हुई घटना की सूचना पड़ोस में रहने वाले परिजनों के साथ बहेड़ी पुलिस को दी।  सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।  पुलिस का कहना है कि जल्द बदमाशों को गिरफ्तार करके घटना जा  खुलासा किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक बहेड़ी के मोहल्ला शेखुपुर में रहने वाले आसिम पुत्र मोहम्मद आबिद के घर में देर रात  हथियारबंद बदमाश डैकती डालने की नियत से घुस गए। चार बदमाश  दरवाजे की मदद से  छत पर चढ़ गए   बदमाशों ने घर में घुसकर तीन लाख रूपए  कैश सहित चार तोला सोने के आभूषण लूट लिए और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।  पीड़ित ने घटना के संबंध में तहरीर देकर बहेड़ी पुलिस से डैकतों को गिरफ्तार करके लूटी गई रकम के साथ आभूषण वापस दिलाने की गुहार लगाई है। 

बदमाश उनके घर में घुस आये   पीड़ित ने कहा उसने घटना के संबंध बहेड़ी पुलिस को तहरीर देकर सूचना दी है।  वही देररात को उसने डायल 112 को फोन करके मामले की सूचना पुलिस को दी थी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात में मुकद्दमा दर्ज कर चांच में जुट गई है।      





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ