संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली भोजीपुरा _ भोजीपुरा भोजीपुरा थाने में पीआरवी पर तैनात सिपाही शुभम भारद्वाज ने रविवार को सरकारी पिस्टल से कनपटी पर खुद को गोली मार ली, गोली उन्होंने दाहिनीं ओर से मारी जो आरपार हो गई, बुलेट बायीं ओर से निकलते हुए गाड़ी की खिड़की से टकराई और पीछे की सीट पर जा गिरी।
शुभम की हालत गंभीर है और वह एसआरएमएस अस्पताल में आईसीयू वार्ड में वेंटीलेटर पर भर्ती हैं, घटना शाम छह बजे की है, सिपाही शुभम भारद्वाज मेरठ के मवाना थाना स्थित मटोल गांव के निवासी हैं, वह 2019 बैज के सिपाही है, भोजीपुरा थाने की पीआरवी 0224 पर बीते डेढ़ महा से उनकी तैनाती है, जानकारी के मुताबिक पीआरवी तय ड्यूटी प्वाइंट खजुआ गांव से निकली थी, रास्ते में गाड़ी धौरा टांडा पेट्रोल पंप के पास रुकी, गाड़ी में होमगार्ड नवल किशोर व सिपाही शुभम भारद्वाज थे, गाड़ी नवल किशोर चला रहे थे जबकि शुभम बगल की सीट पर बैठे थे गाड़ी रुकी इसी दौरान शुभम के नंबर पर किसी का फोन आया वह बात करने लगे सिपाही ने नवल से कहा कि कुछ अकेले में बात करनी है इस पर नवल गाड़ी से उतर गए और पानी पीने चले गए थोड़ी देर बाद गाड़ी ने गोली चलने की आवाज आई आवाज सुनकर नवल पा पेट्रोल पंप पर काम कर रहे दोनों कर्मी दौड़े तो शुभम गाड़ी में लहूलुहान पड़े हुए थे उनकी कनपटी में गोली लगी थी मांस बाहर निकला हुआ था।
दृश्य देख नवल हैरत में पड़ गए उन्होंने थाना पुलिस को सूचना दी थाने से फोर्स पहुंचा टीन उन्हें एसआरएमएस अस्पताल लेकर पहुंची, वहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया डॉक्टर की टीम ने उपचार शुरू किया डॉक्टरों के मुताबिक शुभम की हालत गंभीर बनी हुई है गाड़ी की पिछली सीट से बुलेट बरामद कर ली है पिस्टल कब्जे में ले ली गई है बताते हैं शुभम दो बहनों के बीच अकेला भाई है।
बरेली एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने बताया सिपाही शुभम भारद्वाज ने सरकारी पिस्टल से स्वयं कनपटी पर गोली मारी है, एसआरएमएस अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है हालत गंभीर है घटना के कारण व बिंदु की जांच को लेकर अनुवर्ती कार्रवाई प्रचलित है,
फोन पर बात करते-करते हुई तकरार _ सीओ चमन सिंह चावड़ा के मुताबिक शुभम अविवाहित है होमगार्ड नवल ने बताया की घटना से ठीक पहले शुभम के पास जिसका फोन आया उससे बाय बातचीत करने लगे इसी बीच तकरार शुरू हो गई इसी के बाद उन्होंने सर्विस पिस्टल निकाली और गोली मार ली चर्चा है कि घटना के कुछ समय बाद कॉल भी चलती रही बाद में सिर्फ उनके नंबर पर उनकी बहन रीना बा बहनोई मोहित का भी फोन आया बहन व बहनोई यूपी पुलिस में कांस्टेबल हैं, और रामपुर में तैनात हैं पैटर्न लॉक होने से पुलिस फोन नहीं खोल पाई मोबाइल कब्जे में लेकर सीडीआर से जांच कर रही है की घटना के दौरान उसकी किससे बात चल रही थी इसके बाद शुभम के गोली मारने का कारण साफ हो सकेगा, परिजन से भी बातचीत होगी, थाने में उनके अक्सर किसी से फोन पर बात करने की चर्चा है।
पुलिस खंगाल रही पेट्रोल पंप की सीसीटीवी फुटेज _ पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है ऐसे में घटना के दौरान की पूरी स्थिति समझने के लिए फुटेज खंगाली जा रही है।
घटना की जानकारी के बाद तुरंत ही बरेली एसएसपी अखिलेश चौरसिया, एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल, सीओ नवाबगंज चमन सिंह चावड़ा, एसआरएमएस अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से सिपाही की स्थिति की जानकारी ली जहां हालत गंभीर बताई गई सभी घटनास्थल पर पहुंचे और पंप कर्मियों से भी घटना के बारे में जानकारी की, फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्र किए, भोजीपुरा थाने की पीआरबी से पहले शुभम लाइन में थे, फरीदपुर थाने से वह लाइन भेजे गए थे, फिर भोजीपुरा पीआरवी पर भेजा था।
0 टिप्पणियाँ