संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ मक्का मदीना से उमरा करके लौट रहे जयरीनो का होगा जोरदार स्वागत, कस्बे से नूरी हज उमरा टूर के जुल्फिकार अहमद के साथ आठ फरवरी को 25 लोगों का जत्था मक्का मदीना शरीफ के लिए उमरा करने रवाना हुआ था, आज 15 दिन बाद बुधवार को उनकी वापसी की फ्लाइट दिल्ली में शाम 6 बजे लाइन करेगी, उन्हें लेने के लिए फतेहगंज पश्चिमी से गाड़ियों का काफिला रवाना हुआ, उनके स्वागत की तयारी जोर सोरों से चल रही है, उमरा करके लौट के आने पर कस्बे के प्रमुख समाज सेवी एवं वरिष्ठ व्यापारी तारिक अजीम उर्फ शानू, और पूर्व चेयरमैन शकील अहमद अंसारी आदि लोग फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत करेंगे।
0 टिप्पणियाँ