हर गरीब को छत दिलाने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री के प्रशासन ने ही उजाड़ा गरीब का आशियाना
रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
शाहगंज। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर गरीब और पात्र व्यक्ति को आवास मुहैया कराने का दावा कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ शाहगंज तहसील प्रशासन द्वारा गरीबों के घर पर बुलडोजर गरज रहा है।यह मामला तब प्रकाश में आया जब सरपतहां थाना क्षेत्र के डड़वा ग्रामसभा निवासी राम लुटावन पुत्र स्वर्गीय झगी अपना प्रधानमंत्री आवास अपनी आबादी की जमीन में बना रहे थे। दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़ित ने अवगत कराया है कि आराजी नंबर 183/0.3040 हेक्टेयर भूमि जो भू अभिलेख में खाता संख्या 281 आबादी दर्ज है। शिकायतकर्ता ने कानूनगो फुन्नन पर 20000 रुपए रिश्वत देने का आरोप लगाया है।आरोप है कि आवास निर्माण कराने के लिए 50,000 रुपए की मांग पूरी न करने पर कानूनगो नाराज हो गए। महिला द्वारा फोन पर बातचीत में 20000 रुपए रिश्वत लेने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में कानूनगो 20000 रुपए रिश्वत लेने की बात स्वीकार कर रहे हैं और वापस करने की भी बात कर रहे हैं।
आवास की दीवाल का निर्माण कार्य 9फिट हो चुका था कि नायब तहसीलदार अमित सिंह 24 फरवरी को करीब 2 बजे दिन में हल्का लेखपाल के साथ पहुंचे और अवैध निर्माण रोकने की बात कहे और 50000 रुपए की मांग की गई। मांग पूरी न होने से नाराज नायब तहसीलदार ने बुलडोजर से निर्माण कार्य ध्वस्त करवा दिया और उनके बेटे और उन्हें पुलिस द्वारा जबरन थाने में बंद कर दिया गया और 151,107 /116 धारा के तहत चालान कर दिया। आरोप है कि एसडीएम के यहां प्रार्थना पत्र देने पर उप जिलाधिकारी ने डांट कर अपने कार्यालय से भगा दिया।
पीड़ित ने जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक,मुख्यमंत्री,प्रधानमंत्री, मानवाधिकार आयोग,पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पिछड़ा वर्ग आयोग लखनऊ को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। उपरोक्त प्रकरण के संबंध में एसडीएम अंकित कुमार से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि सार्वजनिक मार्ग में अतिक्रमण किया गया था बार-बार अतिक्रमण रोकने के बावजूद जबरदस्ती अवैध निर्माण किया जा रहा था।मना करने के बाद भी निर्माण कार्य न रोकने पर बुलडोजर से दीवाल को गिरवाया गया।
0 टिप्पणियाँ