बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ थाना क्षेत्र के मढ़ौली गांव में खेत में खड़े पॉपुलर के करीब एक साल पुराने 70 पेड़ों को चोरों ने काट कर डाल दिया, खेत मालिक ने पास के गांव निवासी पड़ोसी पर शक जाहर करते हुए उनके खिलाफ नामजद तहरीर दी है।जिस पर पुलिस जांच कर रही है।हालांकि रिपोर्ट दर्ज नही की है।
जानकारी के मुताबिक मढौली गांव निवासी सतीश गंगवार के खेत के चारो ओर पॉपुलर के करीब एक साल पुराने पेड़ खड़े थे। रात के समय किसी ने उनमें से 70 पेड़ काटकर डाल दिए, सतीश गंगवार सुबह जब खेत पर गए। कटे पेड़ देखकर किसान मेड पर सिर पर हाथ रखकर बैठ गए।उन्होंने पास के गांव घाटमपुर निवासी पड़ोसी खेत मालिक तीन लोगों पर शक जाहर करते हुए नामजद तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है। खेत मालिक का आरोप है। बुधवार को तहरीर लेने के बाद कोई भी पुलिस कर्मी जांच करने के लिए मौके पर नहीं पहुंचा।
0 टिप्पणियाँ