रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
मछलीशहर। तहसील क्षेत्र के देवरिया, जमालपुर गांव में स्थित अति प्राचीन स्वयंभू शोभनाथ महादेव का मंदिर है। बता दे उक्त प्राचीन मंदिर मछलीशहर तहसील मुख्यालय से महज चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित। स्वयंभू शोभनाथ महादेव प्राचीन शिव मंदिर की स्थापना 1917 में स्व रामपदारथ उर्फ झींगुर के द्वारा किया गया था। तब से लेकर आज तक श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है। बता दें कि इस वर्ष महाशिवरात्री के पावन अवसर पर स्वयंभू शोभनाथ महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार कमला हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ आर0 बी0 चौहान व क्षेत्र वासियों के सहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार व एक सप्ताह शिवमहापुरण कथा का कार्यक्रम एवं भब्य मेला के साथ भंडारे का आयोजन भी किया गया था।उक्त आयोजन के समय मछलीशहर के सांसद बीपी सरोज ने भगवान महादेव का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और बताया कि मै स्वयंभू शोभनाथ महादेव मंदिर का सुन्दरीकरण एवं पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने का प्रयास करुंगा। बताते चले कि मछलीशहर सांसद बीपी सरोज ने स्वयंभू शोभनाथ महादेव शिव मंदिर के सुन्दरीकरण एवं पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य जी से मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया और बताया कि हमारे लोकसभा क्षेत्र मछलीशहर की विधानसभा मछलीशहर के ग्राम देवरिया, जमालपुर में अति प्राचीन स्वयंभू शोभनाथ महादेव मंदिर स्थित है जो कि लगभग पांच एकड में विद्यमान है जहां पर दूर- दूर से श्रद्धालु दर्शन पूजन व अपनी मनोकामना की पूर्ति करने के लिए आते हैं।मछलीशहर सांसद बीपी सरोज जी ने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी महाराज से निवेदन करते हुए कहा कि इस अति प्राचीन मंदिर का सुन्दरीकरण व पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने की अति आवश्यकता है।
0 टिप्पणियाँ