संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे में आज पूर्व चेयरमैन शकील अहमद अंसारी के निवास पर आगामी नगर पंचायत चुनाव से संबंधित मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें मुस्लिम समाज के तमाम गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर शकील भाई को एकजुट होकर आगामी चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई गई। मीटिंग में जिला सचिव अनार सिंह सागर एवं पूर्व चेयरमैन शकील अहमद अंसारी ने बसपा सरकार में सर्वजन हिताय के लिए कराए गए कार्यो को विस्तार से बताया इसके साथ ही बसपा सरकार में मुस्लिम समाज के लिए कराए गए कार्यों पर भी प्रकाश डाला।
मीटिंग में जिला सचिव अनार सिंह सागर, मीरगंज विधानसभा अध्यक्ष सर्वेश कुमार, जितेंद्र कुमार, पूर्व चेयरमैन शकील अहमद अंसारी, एडवोकेट इफ्तिखार अहमद, कफील अहमद, जमील अहमद, पूर्व सभासद ओमकार सागर, तस्लीम अंसारी, हाफिज जाकिर, मास्टर सलमानी, इब्राहिम मंसूरी, अतीक अहमद, बख्तियार अहमद, अहसान अंसारी, राजू सिद्दीकी, साकिर भाई, डॉक्टर फूल सिंह सागर, मेवाराम सागर, मोहम्मद असद उर्फ राजा, सालिम हुसैन, नवैद कादरी, मोहम्मद अजीम उर्फ शानू, सैफ, वसीम जावेद अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ