बीएससी नर्सिंग छात्रों के दो गुटों में हुई जमकर मारपीट


             

बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  नेशनल हाईवे पर गांव ठिरिया खेतल के पास एक निजी कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए, दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई, चोटिल 4 छात्रों ने पुलिस को तहरीर दी है, घायल घायल छात्र मोबीन अली, मोंटी, इरशाद हुसैन, अमित ने बताया वह कस्बे के मोहल्ला अंसारी में किराये पर मकान लेकर रहते हैं, बुधवार को उनका प्रैक्टिकल था, प्रैक्टिकल के समय मामूली बात को लेकर उनका सहपाठी छात्र से विवाद हो गया, कॉलेज से निकलने के बाद जब वह ई रिक्शा से घर लौट रहे थे ठिरिया खेतल के पास आरोपी छात्र ने अपने दर्जनभर साथियों के साथ रास्ता रोककर जमकर मारपीट शुरू कर दी, इसके बाद आरोपी कमरे पर पहुंच गए, डायल 112 पुलिस को देखकर आरोपी भाग गए, इस मामले में पुलिस ने कालेज के शासन को बुलाया है।                       





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ