बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली मीरगंज _ पुलिस ने एक महिला और तीन पुरुषों को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया था, उसके पास से 46 ग्राम स्मैक बरामद की थी, इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया चेकिंग के दौरान हाईवे पर अंडरपास के आगे बाइक के पास खड़े होकर एक महिला और तीन पुरुष बातचीत कर रहे थे, पुलिस को देखते ही वह बाइक छोड़कर भागने लगे, पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया, उन्होंने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला अंसारी निवासी मोहम्मद नदीम उर्फ मुन्ना, अगरास निवासी सलीम, उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के नई बस्ती निवासी मोहम्मद अदनान व गुलनाज को गिरफ्तार किया है, उन्होंने बताया कि आरोपियों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ