विद्यालय की मिट्टी भी बेचने लगा ठेकेदार, खंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत के बाद लोडर किया वापस



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  कस्बे में प्राथमिक विद्यालय की हुई नीलामी में ठेकेदार ने ईंट कबाड़ ले जाने के साथ मिट्टी भी भरकर बेंच दी, मोहल्ले वालों ने अधिकारी से शिकायत की तो मिट्टी उठाना रुकी।

जानकारी के अनुसार कस्बे में बने प्राथमिक विद्यालय फर्स्ट की जर्जर हालत थी, उसकी सरकार द्वारा नीलामी हुई जिसको एक ठेकेदार ने खरीदा था, ठेकेदार ने 2 मंजिला इमारत की ईट विंडो किवाड़ सहित सारा सामान निकाल कर बेच दिया, उसके बाद मिट्टी भी ट्रैक्टर लोडर से भरवा कर बेंच दी, क्योंकि मिट्टी के ट्रैक्टर ट्राली सभी बंद चल रहे है, उसका फायदा उठाकर मिट्टी भी बेंच डाली,  मोहल्ले के लोगों ने खंड शिक्षाअधिकारी से शिकायत की तब उन्होंने ठेकेदार को फोन कर मिट्टी उठाने से मना किया, फिर ठेकेदार ने ट्रैक्टर लोडर और ट्रॉली को वापस किया।         




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ