गांव के दबंग लड़कों ने युवक को बेरहमी से पीटा



                
संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  मनकरी गांव के दबंग लड़कों ने एक युवक को जमकर पीटा, थाने में लिखित तहरीर के आधार पर सीमा पत्नी गंगाराम निवासी मनकरी ने आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ दबंग लड़कों ने उनके बेटे गौरव मौर्य को जमकर पीटा और उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके पैर की हड्डी टूट गई, घायल गौरव मौर्य की मां सीमा ने बताया कि उनका बेटा गौरव 3 बजे अपने घर से फतेहगंज पश्चिमी मार्केट की ओर अकेला घर से निकला था तभी गांव के कुछ दबंग लड़कों ने प्रभु मौर्य पुत्र नन्नुकी, पवन कश्यप पुत्र भानु कश्यप, सुनील मौर्य पुत्र हरिशंकर मौर्य, संतोष ने चौराहे से आगे शिव स्वयंवर मैरिज हॉल के पास घेर लिया और बिना कुछ बोले ही उस पर लाठी-डंडों तथा लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया घायल होने के बाद वह बेहोश हो गया उसके बाद दबंग लड़कों ने उनके बेटे गौरव मौर्य के ऊपर कार चढ़ा दी जिससे उसका बायां पैर टूट गया, उसके बाद वह लड़के वहां से फरार हो गए, सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल गौरव मौर्या को राजश्री मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है, परिजनों ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ