रिपोर्ट ...रत्नेश दुबे
बरसठी(जौनपुर).....स्थानीय क्षेत्र के चकदुबान साधन सहकारी समिति के सभापति के चुनाव में निर्विरोध प्रशासक (सरपंच) चुने जाने पर इंद्रेश तिवारी का क्षेत्र में जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया। ग्राम सभा दियावा महादेव स्थित प्रेमचंद्र यादव के आवास पर लोगो ने कार्यक्रम आयोजित कर नवनियुक्त सरपंच को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। आयोजक प्रेमचंद्र यादव ने श्री तिवारी के सभापति निर्वाचित होने पर कहा कि युवा देश के भविष्य होते है और किसी भी संस्था का दायित्व का निर्वहन युवा करे यह समाज के लिए शुभ संकेत है।
इस अवसर पर नवनियुक्त सभापति (सरपंच) इंद्रेश तिवारी ने समिति पर जल्द ही क्रय केंद्र खुलवाने की बात कही,जिससे स्थानीय किसानों को अपनी फसल की अच्छी कीमत मिल सके।इस अवसर पर अमरनाथ यादव, दिनेश दुबे, शैलेश कन्नौजिया, फौजदार दुबे, मारकंडेय दुबे सहित ग्राम सभा के तमाम लोग मौजूद रहे। श्री तिवारी जी का स्वागत न्याय पंचायत के अन्य ग्रामसभाओं में भी किया गया।
0 टिप्पणियाँ