ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में बच्चों को वार्षिक परीक्षा फल वितरण किया गया



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बा लोधी नगर चौराहे सत्य श्याम क्लीनिक के पास आज ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में सभी छात्र छात्राओं बच्चों को स्कूल प्रबंधक श्री केसी शर्मा एवं प्रधानाचार्य श्रीमती प्रीति शर्मा ने वार्षिक परीक्षा फल वितरित किया गया। परीक्षा फल मिलते ही बच्चों के चेहरे खिल गए। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रीति शर्मा ने बताया कि हमारे स्कूल का पूरा स्टाफ अध्यापक अध्यापिका पुरी जिम्मेदारी के साथ सभी बच्चों को शिक्षा प्रदान करते हैं। जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके। और उन्होंने कहा नन्हे मुन्ने बच्चे शिक्षा की रीढ़ होते हैं। अगर उनकी प्राइमरी की शिक्षा मजबूत होगी तो हर क्लास की शिक्षा सुता मजबूत हो जाएगी। उन्होंने बच्चों के माता-पिता ( अभिभावकों) से अपील की है कि आप अपने बच्चों को घर पर कम से कम 2 घंटे देकर बच्चों को पढ़ाई कराएं  जिससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बड़े। स्कूल प्रबंधक केसी शर्मा ने सभी छात्र छात्राओं बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक केसी शर्मा ने स्कूल की प्रधानाचार्य एवं अध्यापक, अध्यापिकाओं  समेत पुरे स्टाफ की हौसला अफजाई कर सभी  को बधाई दी।  जिनके अथक प्रयत्न से विद्यालय दिनों दिन प्रगति के रास्ते पर अग्रसर हो रहा है।                            




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ