बरेली से संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फरीदपुर _ थाना फरीदपुर क्षेत्र के ग्राम करनपुर इलाका शंकरपुर के रहने वाले एक अधेड़ व्यक्ति का खेत पर बनी कोठरी में अधजली अवस्था में शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए बरेली भेज दिया। परिजनों ने उनकी संदिग्ध अवस्था में जलकर मौत होने पर आशंका जताते हुए उनके शव का पीएम कराने की लिखित तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर इलाका शंकरपुर के रहने वाले लोचन लाल पुत्र बालकिशन उम्र लगभग 45 वर्ष गांव के ही पास अपने खेत में बनी कोठरी में रहते थे। शनिवार की रात्रि वह अपनी कोठरी में सोए हुए थे रविवार की सुबह जब वह उठे नहीं तो परिजन उन्हें देखने पहुंचे तो देखा कोठरी में धुआं निकल रहा था दरवाजा खोल कर देखा तो उनका शव अधजलि अवस्था में पडा हुआ था। उनकी मौत हो चुकी थी घटना की सूचना तत्काल थाना पुलिस को दी गई कोतवाली प्रभारी दयाशंकर पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और जांच-पड़ताल कर शव का पंचनामा भरकर पीएम हेतु बरेली भेज दिया। परिजनों ने उनकी संदिग्ध अवस्था में जलकर हुई मौत पर आशंका जताते हुए थाना पुलिस को लिखित सूचना देकर उनके शव का पीएम कराए जाने की गुहार लगाई है ताकि उनकी मौत का सही पता चल सके। पुलिस ने परिजनों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर सूचना दर्ज कर मृतक लोचन लाल के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक के 3 पुत्रियां 1 पुत्र है एक लड़की की शादी हो चुकी है। लोचन लाल की अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटनास्थल कि कुछ ही दूरी पर बिजली की लाइन का तार भी टूटा हुआ पड़ा था और एक स्थान पर एक खाली थैला व शराब के पाउच खाली पड़े हुए थे। जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है किसी ने उनकी हत्या की है पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। सही स्थिति का पता तभी चलेगा जब पीएम रिपोर्ट आएगी। पुलिस पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
0 टिप्पणियाँ