Cyber crime: बोर्ड परीक्षा में अच्छे नम्बर से पास कराने के नाम पर मांगे 10 हजार रुपये

 

बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ साइबर क्राइम ठगों ने निकाला नया तरीका,  बोर्ड परीक्षा में अच्छे नम्बर से पास कराने के लिए फर्जी कॉल कर मांगे 10 हजार रुपये।       

जानकारी के अनुसार साइबर क्राइम के लोगों ने बेहतर तरीका ढूंढ निकाला है। फर्जी कॉल कर छात्र छात्राओं को बेहतर नंबरों से पास कराने का लालच देकर रुपये की डिमांड कर रहे हैं।

आपको बताते चलें यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के छात्र और छात्राएं  2023 का परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।
इसी बीच फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला अंसारी निवासी इंटर के छात्र असद अंसारी के मोबाइल पर शाम करीब चार बजे  8981481863 नम्बर से फोन आया। फोन करने वाले ने असद अंसारी का रोल नंबर के साथ माता-पिता का नाम और उसका एड्रेस बताकर वेरीफाई किया। फिर उस व्यक्ति ने खुद को (इलाहाबाद) प्रयागराज बोर्ड ऑफिस का अधिकारी बताते हुए छात्र असद अंसारी से कहा कि तुम्हारा रिजल्ट आने वाला है। कुछ विषय में आपके नम्बर बहुत कम है। यदि अच्छे नम्बर से पास होना चाहते हो तो हमारे एकाउंट नम्बर पर दस हजार रूपये डलवा दो ताकि रिजल्ट आने से पूर्व तुम्हारे नम्बर सही करा दिए जाएं।  उसके बाद छात्र ने अपने माता पिता को फोन पर हुई बातचीत के बारे में बताया। (छात्र) बेटे की बात सुन परिजन इस बात से परेशान है कि आख़िर फोन करने वाला व्यक्ति कौन है। जो फोन कर पूरी डिटेल बता रहा है। और छात्र के माता-पिता इस बात से भी हैरान कि कॉल करने  पास यह जानकारी कहां से आई।

छात्र असद अंसारी का कहना है उन्होंने बोर्ड परीक्षा का फार्म भरते समय उन्होंने अपना पूरा विवरण और मोबाइल नंबर पंजीकृत किया था। उसके बाद उन्होंने कोई भी फार्म नहीं भरा। फिर कैसे अनजान व्यक्ति को पूरी डिटेल मिली इसकी जांच होनी चाहिए।                




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ