बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे के मोहल्ला माली में बगिया वाली काली माता के मंदिर में हर साल के भांति इस साल भी नवरात्र पर 9 दिनों तक अखंड ज्योति जलाई गई। उस अखंड ज्योति को लेकर भक्तगण मां पूर्णागिरि धाम के लिए रवाना हुए। माता रानी की अखंड ज्योति पदयात्रा जाने से पूर्व कस्बे के लोधी नगर चौराहे से कस्बे की मेन मार्केट होते हुए बड़ी धूमधाम से ढोल नगाड़े बैंड बाजा बजाकर नाचते गाते माता रानी के जयकारा लगाते हुए माता रानी की यात्रा निकाली गई।
माता रानी की अखंड ज्योति पदयात्रा का मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सरजू यादव, संजीव शर्मा, डॉक्टर हरदेव गंगवार, मनोज श्रीमाली, सोनू सिंह, प्रमोद कुमार सैनी, डॉ मुदित प्रताप सिंह, सचिन चौहान, जीतू रस्तोगी, शोभित अग्रवाल, जतिन अग्रवाल, सुबोध पोरवाल, जानकी देवी इंटर कॉलेज के वरिष्ठ लिपिक अमित कुमार सिंह, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला मंत्री अमन सिंह, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के युवा जिला महामंत्री राम गुप्ता, आदि ने फूल वर्षा का स्वागत किया। उसके बाद सभी भक्तजन पैदल यात्रा में शामिल हुए। माता रानी की अखंड ज्योति पदयात्रा का कस्बे में कई जगह फूल वर्षा कर स्वागत किया गया
जानकारी के अनुसार महंत शंकर लाल गुप्ता और महंत अनोखे लाल माली, ने बताया फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला माली में बगिया वाली काली माता के मंदिर में नवरात्र में 9 दिनों तक अखंड ज्योति जलाई जाती है। उसके बाद नवरात्र के आखरी दिन माता का जगराता एवं जागरण किया जाता है उसके बाद कन्याओं को चने हलवा का प्रसाद का भोग लगाया जाता है। उसके बाद सभी भक्तगण मंदिर में जल रही अखंड ज्योति को लेकर मां पूर्णागिरि धाम के लिए पैदल रवाना होते हैं। पांचवे दिन वहां पहुंचकर अखंड ज्योति को पूर्णागिरि माता के दरबार में अर्पित कर दिया जाता है।
फतेहगंज पश्चिमी निवासी अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के युवा जिला महामंत्री राम गुप्ता एवं फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला माली निवासी भाजपा नेता अमन सिंह ने बताया 32 वर्षों से नवरात्र में बगिया वाली काली माता के मंदिर में अखंड ज्योत जलाई जाती है। उस ज्योति को मां पूर्णागिरि धाम माता के मंदिर में अर्पित कर दिया जाता है। इस साल दो अखंड ज्योति जलाई गई है। दोनों अखंड ज्योत को महंत शंकर लाल गुप्ता और महंत अनोखे लाल माली के नेतृत्व ले जाया जा रहा है। अखंड ज्योति पदयात्रा में लगभग 250 लोग शामिल होकर मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए रवाना हुए हैं। 4 दिनों तक लगातार पैदल चलने के बाद पांचवें दिन अखंड ज्योति को मां को अर्पित कर दिया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ