IAS मैडम जिलाधिकारी दरांती लेकर खेत में घुसकर काटने लगी गेहूं की फसल



संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

हाथरस _  DM जिलाधिकारी  अर्चना वर्मा जब हाथ में दरांती लेकर गेंहू की फसल काटने लगीं, तो सभी देखकर आश्चर्यचकित रह गए। तेज धूप खिली थी, हवा में हल्की ठंडक थी, लेकिन सूरज के तेवर तल्ख थे। पसीने छुड़ा रही धूप के बीच गाड़ियों का काफिला गांव बुधू का नगला हेमराज पहुंचा तो गांव के लोगों में चर्चाएं शुरू हो गईं। पीली साड़ी पहने एक महिला अधिकारी कार से उतरीं। उनके चारों ओर कई अधिकारी और पुलिसकर्मी भी थे। गांव वालों की भीड़ भी जुटने लगी। कुछ देर बाद साफ हुआ कि महिला अधिकारी उनके जिले की डीएम अर्चना वर्मा हैं। पास के गेहूं के खेत में कुछ किसान फसल की कटाई कर रहे थे। डीएम जब खेत की ओर चल दीं तो किसान भी सहम गए।

डीएम ने किसानों से बातचीत कर जाना उत्पादन

डीएम ने किसान रामहेत सिंह से बात की और उनसे दरांती ले ली। डीएम खुद जब फसल काटने खेत में बैठ गईं तो किसान अचंभित रह गए। डीएम ने फसल काटकर किसानों को प्रोत्साहित किया। जिलाधिकारी क्राप कटिंग प्रयोग के जरिए फसल उत्पादन की जानकारी के लिए गांव पहुंची थीं। उन्होंने किसानों से वार्ता कर फसल के बारे में जाना। फसल के उत्पादन, मौसम का प्रभाव, फसल की गुणवत्ता आदि के बारे में भी जानकारी ली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu