जाह्नवी ने हाईस्कूल में अच्छे अंक प्राप्त कर अपने गांव का नाम किया रोशन



रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी

तहसील मछली शहर के गांव मोलनापुर निवासी स्व0 रमेश चंद्र दुबे के बड़े पुत्र कमलाकर द्विवेदी प्राथमिक विद्यालय मोलनापुर में शिक्षण का कार्य करते हैं। उनकी छोटी लड़की जाह्नवी ने हाईस्कूल की परीक्षा में 600/509 न0 पाकर घर, गांव और स्कूल का नाम रोशन किया। जाह्नवी वी0के0चिल्ड्रेन हाईस्कूल की छात्रा है  स्कूल के प्रबंधक, प्रिन्सिपल और समस्त स्टाप ने उज्वल भविष्य की कामना किया है और ढेर सारी शुभकामनाएँ  दिए। जाह्नवी अपने सफ़लता का श्रेय अपनी पूजनीय दादा जो विगत 19 मार्च को निधन हो गया स्व0 रमेश चंद्र दुबे (पूर्व प्रवक्ता),दादी व अपने परिवार और गुरुजनों को दिया। पत्रकार द्वारा सवालों का जबाव देते हुए कहा कि निडर होकर समर्पित भावना से पढ़ाई करें सफलता आपकी कदम चुमेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu