फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला माली से बीएसपी के चुनाव चिन्ह से कौशल मिश्रा लड़ेंगे सभासद का इलेक्शन



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे के प्रमुख समाजसेवी  कौशल मिश्रा ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद, कस्बे के मोहल्ला माली से बीएसपी के चुनाव चिन्ह से सभासदी लड़ने का किया ऐलान, 

जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला भिठौरा निवासी कौशल मिश्रा ने बीएसपी के वरिष्ठ नेता जिला सचिव अनार सिंह सागर से मिलकर अपने साथियों के साथ बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। और मोहल्ला माली से सभासदी का इलेक्शन लड़ने के लिए आवेदन दिया, जिला सचिव अनार सिंह सागर ने कौशल मिश्रा को सदस्यता दिलाने के बाद उनका आवेदन लेकर उन्हें  बीएसपी का चुनाव चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर उनके सभी शुभचिंतकों ने कौशल मिश्रा को फूल माला पहनाकर मिठाई खिलाकर बधाई दी। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद कौशल मिश्रा ने मीरगंज तहसील जाकर मोहल्ला माली से बीएसपी के चुनाव चिन्ह से सभासदी लड़ने के लिए अपना आवेदन दिया। मीरगंज तहसील में आवेदन जमा करने के बाद कौशल मिश्रा ने मोहल्ला माली में सभी  लोगों से जनसंपर्क शुरू कर दिया। प्रमुख समाज सेवी कौशल मिश्रा ने बताया मोहल्ला माली में कई समस्याएं हैं जिनका आज तक कोई निराकरण नहीं हुआ। मोहल्ला माली में सभासद तो कई हुए मगर उन्होंने विकास के ऊपर कोई ध्यान नहीं दिया। जगह-जगह नाली टूटी और रोड टूटे पड़े हैं। खंबा ना होने के कारण लाइट के तार लटके हुए हैं, लोगों की विधवा पेंशन, साठ साला नहीं बनी है। और कई और समस्याएं भी हैं। इन सभी समस्याओं का मैं निराकरण करूंगा। लोगों के साथ सुख दुख में हमेशा खड़ा रहूंगा।           




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu