बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ काफी दिनों इंतजार के बाद शुक्रवार को जर्जर किला फुल का सांसद संतोष कुमार गंगवार एवं वन मंत्री अरुण कुमार ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर फीता काटकर किला पुल का उद्घाटन किया। इस दौरान कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा आदि जनप्रतिनिधि एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला मंत्री अमन सिंह आदि वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। किला पुल का उद्घाटन होने के बाद सांसद संतोष कुमार गंगवार एवं वन मंत्री अरुण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किला पुल का आवागमन शुरू कराया गया। उसके बाद ओवर ब्रिज पर वाहन फर्राटा भरने लगे।
पीडब्लूडी अधीक्षण अभियंता अभिनेश कुमार ने बताया 4 अप्रैल को दोनों जनप्रतिनिधियों का कार्यक्रम नहीं मिलने के कारण किला पुल का उद्घाटन टाल दिया गया था। और उन्होंने बताया कि किला पुल को 488 करोड रुपये में 100 दिन में मरम्मत कराने के निर्देश दिए थे। पुल पर मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद सोमवार को कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने एक्सईएन नारायण सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ पुल निरीक्षण कर मंगलवार को उद्घाटन कराने का पत्र जारी कर दिया था। मगर देर शाम उद्घाटन को टाल दिया था। और बताया कि किला ओवर ब्रिज पर हर दिन लगभग 20 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं।
0 टिप्पणियाँ