फेसबुक आईडी पर अतीक अहमद के समर्थन में भड़काऊ पोस्ट डालकर वैमनस्यता व डर का माहौल पैदा करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ एक युवक द्वारा  फेसबुक आईडी पर अतीक अहमद के समर्थन में भड़काऊ पोस्ट डालकर डर का माहौल पैदा करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा जेल।  बरेली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आगामी नगर निकाय चुनाव चुनाव में अतीक अहमद, अरशद अली की पुलिस कस्टडी के दौरान बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या करने पर क्षेत्र में शांति ऑब्लिक कानून व्यवस्था बनाए रखने के क्रम में अभियुक्त मोहम्मद फारुख पुत्र छोटे वर्क्स निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर माफी थाना इज्जत नगर बरेली जिसके द्वारा फेसबुक आईडी पर अतीक अहमद के समर्थन में भड़काऊ पोस्ट पिंजरे में बंद शेर का शिकार किया है कभी खुले शेर का शिकार करना तुम्हारी नस्लें तबाह हो जायेगी व जालिमों और गद्दारों जुल्म इतना ही करना जितना तुम सह सको कहीं ऐसा न हो कि तुम्हारे घर वालों को तुम्हारी लाशें तक न मिलें पोस्ट करने पर हिन्दू संप्रदाय में वैमनस्यता व डर का माहौल पैदा होने पर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए। धारा 153 क, 153 ख आईपीसी तथा 66 आईटी एक्ट पंजीकृत कर घटना में प्रयुक्त मोबाइल के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई।  

पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने बताया अभी कुछ दिन पहले एक युवक जिसका नाम मोहम्मद फारुख पुत्र छोटे बक्से निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर माफी थाना इज्जत नगर बरेली द्वारा फेसबुक आईडी  पर अतीक अहमद और अरशद अली के समर्थन में भड़काऊ पोस्ट डाली थी उस अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ